
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री
Ghazipur। गाजीपुर सिटी Ghazipur City रेलवे स्टेशन सहित उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी असामाजिक तत्वों की ओर से दी गई है। गाजीपुर सिटी Ghazipur City रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी परा पत्र गाजीपुर सिटी Ghazipur City रेलवे स्टेशन आरपीएफ RPF इंस्पेक्टर कृष्णानंद के नाम से आया है।
उल्लेखनीय है कि कृष्णानंद जीआरपी थान गाजीपुर के उपनिरीक्षक हैं। इस संबंध में कृष्णानंद का कहना है कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा जो पत्र उन्हें मिला है उसमें बहुत कुछ समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि पत्र की सत्यता का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि यह किसी शरारती तत्व का काम हो, फिर भी धमकी भरे इस पत्र को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि करीब तीन-चार दिन पूर्व उन्हें पत्र मिला था। धमकी भरे इस पत्र में कई स्टेशनों का उल्लेख किया गया है, हैंडराइटिंग ऐसी है कि बहुत कुछ समझ में नहीं आ रहा है।