
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मोहम्मदाबाद पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मोहम्मदाबाद रेलवेस्टेशन के करीब एक होटल से धर दबोचा । इस संबंध में मोहम्मदाबाद कोतवाल ने बताया की उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे । तभी मुखबिर से सूचना मिली की दस हजार का इनामी बदमाश राजकुमार बनवासी रेलवे स्टेशन के करीब एक होटल में मौजूद है व कही भागने के फिराक में ट्रेन का इंतजार कर रहे है ।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान से धर दबोचा । पुलिस ने बताया की पकड़ा गया बदमाश बरेसर थाने का ईनामी बदमाश है । पकड़ा गया बदमाश करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र के बाराचवर गांव निवासी राजकुमार उर्फ टुन्नू बनवासी पुत्र रामचीज बनवासी है । पकड़े गये बदमाश को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है । बदमाश को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी, कांस्टेबल मंजीत खरवार, कां आशीष कुमार, कां चन्दन पासवान, कां सुनील कुमार मौजूद थे।