the jharokha news

Ghazipur News: गाजीपुर में 17 लोगों से भरी नांव पलटी दो लोगों की मौत की पुष्टि

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर थाने क्षेत्र अठहठा में बाढ़ के पानी में नाव पलट गई। उस वक्त नाव में करीब 17 लोग सवार थे। इस हादसे में शिवशंकर गोड़ व नगीना पासवान. की डुबने से मौत हो चूकी है। अठहठा में 17 लोगों को लेकर आ रही नाव बाढ़ में पलट गई। इस हादसे के बाद कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई तो कुछ लोगों को वहां मौजूद नाविकों ने पानी में कुद.कर बचाया मिल रही सूचना के अनुसार चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

  Ghazipur News: गाजीपुर विकिपीडिया wikipedia अभी भी शो कर रहा पुलिस अधिक्षक राम बदन सिंह का नाम

तो वहीं पाच.बच्चे अभी लापता बताये जा रहे है। गाजीपुर जनपद के बाढ़ इलाकों में संपर्क मार्ग. टुट जाने के कारण आने जाने का साधन नाव ही है। बताया जा रहा है की .आसपास इलाकों के ग्रामीण उतरौली बाजार में खरीदारी करने गये हुए थे। शाम को वापस अपने घर जल्द पहुंचने के लिए करीब 17 लोग एक ही नाव पर सवार हो गये। नाव जैसे ही कुछ दुर पहुंचा वैसे ही नांव में पानी भरने लगा देखते ही देखते नाव बीच मझधार में पलट गया ।

  सादात पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार || Sadat police arrested the vicious

जिसमें कुछ लोग तो तैरकर अपनी जान बचाई तो कुछ लोगों को वहां मौजूद नाविकों ने बचाया इस हादसे में चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेज दिया गया है। तो वहीं पांच बच्चे अभी लापता बताये जा रहे है। जिनकी तलाश के लिए गोताखोरों को लगा दिया गया है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच लापता लोगों की तलाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक दो लोगों का शव बरामद हुआ है।








Read Previous

Do You Need A Crypto Wallet To Store Your Bitcoin?

Read Next

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, गृह स्वामी सहित दो गोवंशों की मौत