
Ghazipur News, रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। बरेसर थाने क्षेत्र अंतर्गत मोहमदपुर गांव निवासी अमरिंदर चौहान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त सूचना के मुताबिक बरेसर थाने क्षेत्र के मोहमदपुर गांव निवासी अमरिंदर अपने भाई के साथ बरेसर थाने क्षेत्र के ही नसीराबाद गांव धान की रोपाई करने गया था। जब धान की रोपाई खत्म हो गयी तो दोनो घर के लिए चल दिये।तारा अपनी साइकिल से था,तथा अमरिंदर पैदल था |
अमरिंदर ज्यो ही सर्विस लेन पर पहुचा आकाशीय बिजली की तेज गरजना हुई तथा उसकी चपेट मे आ गया।अगल बगल खेतो मे काम करने वाले लोग मौके पर दौड़कर पहुचे तथा अमरिंदर के परिवार को सुचना दिये मौके पर परिजन पहुचे और दहाड़े मारकर रोने लगे। अमरिंदर का कोई संतान नही था।उसकी पत्नी मघुनी देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया था।मौके पर एमबुलेस तथा बाराचवर चौकी इंचार्ज अनिल मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया।