
असामाजिकतत्वों द्वारा तोड़ी गई हनुमान जी की मूर्ति।
गाजीपुर (Ghazipur) : असामाजिक तत्वों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ कर मंदिर के बाहर फेंके जाने का मामला सामने आया है। हनुमान जी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना गाजीपुर जिले के इशोपुर ग्रामसभा के पोखरीपुर की बताई जा रही है।
हनुमान मंदिर की मूर्ति तोड़े जाने से ग्रामीणों में काफी रोष है। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि रविवार की रात कुछ असामाजिक तत्व शराब पी कर मंदिर में घुसे और हनुमान जी की मूर्ति तोड़ कर मंदिर के गर्भ गृह से बाहर फेंक दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची थाना खानपुर की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना खानपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।