the jharokha news

Ghazipur News: अफजाल अंसारी के उपर की गई कुर्की की कार्यवाही

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।: उत्तरप्रदेश में अबैध कब्जेदारों पर हर रोज प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। जिससे भु- माफियाओं द्वारा अबैध रूप से कब्जा की हुई जमीनों को मुक्त कराया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद विधानसभा में अफजाल अंसारी की जमीनों पर भी रविवार को करोडों की जमीनो पर कुर्क की कार्यवाही की गई है।
बतादें की गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में ही चार जगहों पर करोड़ों की जमीन पर कुर्की की कार्यवाही की गई ही। ये कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार की सुबह करीब दस बजे पुलिस की भारी मौजूदगी में जमीन की मुनादी कराते हुए कुर्क की कार्यवाही की गई है।मोहम्मदाबाद थाना प्रभारी गाजीपुर की प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा संस्तुति के आधार पर कुर्क की कार्यवाही की गई है।

  परसा तीराहीपुर मार्ग स्थित बांकी खुर्द तीराहे पर हुए हत्या व लुट की पुलिस कर रही तफ्तीश

मोहम्मदाबाद क्षेत्र में चार जगहों पर हुई कुर्क की कार्यवाही

गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की जमीनों को उन्हीं के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में चार जगहों पर जमीनों को मुनादी कराते हुए कुर्क की कार्यवाही की गई है।जिसमे मौजा मांचा परगना मोहम्मदाबाद तहसील मोहम्मदाबाद में अराजी संख्या 159 रकबा 12.506 व अराजी संख्या 142 रकबा 10.564 मे से 1/3 अर्थात 1.04133 जिसकी कुल किमत 42 लाख रूपये है।

तो वही मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ही मौजा पनेढा परगना मोहम्मदाबाद तहसील मोहम्मदाबाद अराजी संख्या 278 रकबा 10.346 हैक्टेयर अराजी संख्या 282 रकबा 10.298 अराजी संख्या 283 रकबा 0.263 हैक्टेयर, अराजी संख्या 250 रकबा 0.865 हैक्टेयर में कुल 1.762 हैक्टेयर भुमि तथा 284,285,298,292,293,295, में कुल 2.561 भुमि की कुर्क की कार्यवाही की गई है।जिसकी कुल किमत दो करोड़ बावन लाख ग्यारह हजार सौ रुपये है। वही मोहम्मदाबाद क्षे के ही मौजा नरसिंहपुर परगना मोहम्मदाबाद तहसील मोहम्मदाबाद में अराजी संख्या 12.14 व 15.16 कुल रकबा 642 जिसकी कुल किमत पैतालीस लाख बहत्तर हजार दौ सौ रुपये आकी गई है।इसे भी मुनादी कराकर कुर्क.किया गया है। तो वहीं मौजा खरडिंहा में अराजी न 91 रकबा 2.603 जिसकी किमत एक करोड़ छ लाख बहत्तर हजार रूपये है। इसे भी कुर्क किया गया है। कुर्की की कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।








Read Previous

Ghazipur News: यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही गाजीपुर से जिंदा हैंडग्रेनेड के साथ 6 को किया गिरफ्तार

Read Next

Kairana, कैराना में कांवड़ियों पर में मुस्लमानों ने वर्षा फूल, कहा- यही है गंगा जमुनी तहजीब