the jharokha news

Ghazipur News: लखनौली गांव के अविनव यादव ने हाईस्कूल की परिक्षा में जिला में ग्यारहवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रौशन

Ghazipur News: लखनौली गांव के अविनव यादव ने हाईस्कूल की परिक्षा में जिला में ग्यारहवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रौशन

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। पढ़ाई करने का जिस छात्र में लग्न हो उसके लिए शहर और गांव कोई मायने नहीं रखता बस अच्छा ज्ञान देने वाला शिक्षक व उस ज्ञान को अच्छे से ग्रहण करने वाला छात्र होना चाहिए । गांव से ही पढ़ कर न जाने कितने छात्र देश के उच्चपदों पर विराजमान है । जी हां हम बात कर रहे बाराचवर ब्लाक के लखनौली गांव के उस छात्र की जो बाबा सत्यराम स्मारक सीताराम इंटर कालेज सहजतपुर बाराचवर के शिक्षक द्वारा दिये हुए ज्ञान को ग्रहण कर जनपद में ग्यारहवां स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय , शिक्षक, माता पिता समेत पुरे क्षेत्र का अविनव यादव पुत्र शिवबचन यादव ने नाम रौशन किया है।

  दाढ़ी वाले दरोगा जी हो गए निलंबित

लखनौली गांव के अविनव यादव को सन् 2023 के हाईस्कूल के परिक्षा परिणाम में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है । विद्यालय के प्रबंधक बिजेंद्र यादव ने बताया की अविनव शुरू से ही हमारे विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है । उन्होंने कहा अविनव सातवीं व आठवीं में भी पुरे विद्यालय में अव्वल आता था । आज जनपद में ग्यारहवां स्थान प्राप्त कर हमारा व हमारे विद्यालय का नाम रौशन किया है । वहीं अविनव के पिता शिवबचन यादव ने बताया की अविनव ज्यादा समय पढ़ाई में ही लगता था ।

  आर भारत के पत्रकार विकास शर्मा को अंतिम विदाई देने उमरा जनसैलाब, बीमारी के चलते वीरवार को हो गया था निधन

घर का सारा काम कर वो पढ़ाई करने में जुट जाता था । पिता शिवबचन ने बताया की ऐसा नही की वो खेलता नहीं था । लेकिन उसका भी वो समय निर्धारित किया था । पिता शिवबचन ने अपने बेटे के इस कामयाबी पर भगवान व शिक्षकों का आभार प्रगट किया है । वहीं क्षेत्र के लोग भी इस होनहार के कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाकर अविनव के कामयाबी पर भगवान से प्रार्थना किया ।








Read Previous

Ghazipur news: बरेसर पुलिस का गुडवर्क अबैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Read Next

History of Maharaja Ranjit Singh : महाराजा रणजीत सिंह ने बनवाया था शिव मंदिर; नहीं होती पूजा, सूख गया तालाब भी