
रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। पढ़ाई करने का जिस छात्र में लग्न हो उसके लिए शहर और गांव कोई मायने नहीं रखता बस अच्छा ज्ञान देने वाला शिक्षक व उस ज्ञान को अच्छे से ग्रहण करने वाला छात्र होना चाहिए । गांव से ही पढ़ कर न जाने कितने छात्र देश के उच्चपदों पर विराजमान है । जी हां हम बात कर रहे बाराचवर ब्लाक के लखनौली गांव के उस छात्र की जो बाबा सत्यराम स्मारक सीताराम इंटर कालेज सहजतपुर बाराचवर के शिक्षक द्वारा दिये हुए ज्ञान को ग्रहण कर जनपद में ग्यारहवां स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय , शिक्षक, माता पिता समेत पुरे क्षेत्र का अविनव यादव पुत्र शिवबचन यादव ने नाम रौशन किया है।
लखनौली गांव के अविनव यादव को सन् 2023 के हाईस्कूल के परिक्षा परिणाम में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है । विद्यालय के प्रबंधक बिजेंद्र यादव ने बताया की अविनव शुरू से ही हमारे विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है । उन्होंने कहा अविनव सातवीं व आठवीं में भी पुरे विद्यालय में अव्वल आता था । आज जनपद में ग्यारहवां स्थान प्राप्त कर हमारा व हमारे विद्यालय का नाम रौशन किया है । वहीं अविनव के पिता शिवबचन यादव ने बताया की अविनव ज्यादा समय पढ़ाई में ही लगता था ।
घर का सारा काम कर वो पढ़ाई करने में जुट जाता था । पिता शिवबचन ने बताया की ऐसा नही की वो खेलता नहीं था । लेकिन उसका भी वो समय निर्धारित किया था । पिता शिवबचन ने अपने बेटे के इस कामयाबी पर भगवान व शिक्षकों का आभार प्रगट किया है । वहीं क्षेत्र के लोग भी इस होनहार के कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाकर अविनव के कामयाबी पर भगवान से प्रार्थना किया ।