the jharokha news

Ghazipur News: बालविवाह रोकथाम हेतु निकाली गई जागरूकता रैली

बालविवाह रोकथाम हेतु निकाली गई जागरूकता रैली

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। शिक्षा विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को देवकली वीआरसी के प्रांगण में बालविवाह रोकथाम हेतु जागरूकता रैली निकाली गई । जो देवकली वीआरसी से निकल कर करमपुर गांव में पहुंची।जहां लोगों को बालविवाह पर रोक लगाने के लिए जागरूक किया गया।इस दौरान बीइओ उदय चन्द्र राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा की बालविवाह कानूनन अपराध है।उन्होंने कहा की हम लोगों को समय से पहले विवाह कर के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

  Baghpat: करंट लगने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत, परिजनों का हंगामा

बीइओ ने कहा अगर समाज में कही भी बालविवाह के खिलाफ हम लोगों को मिलकर आवाज उठाना चाहिए।ताकि बच्चों का भविष्य खराब होने से बच जाये।वहीं A R P अशोक यादव ने कहा की बालविवाह को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक होना जरूरी है।इस दौरान अशोक यादव,उदय चन्द्र राय, गीता श्रीवास्तव,पंकज कुमार गुप्ता सोम प्रिय दुबे,अर्चना जैसवाल, प्रेमलता, शिक्षा गुप्ता, मिनाक्षी सिंह ,मनीष जैसवाल समेत करमपुर देवकली क्षेत्र के समस्त शिक्षकगण समेत आदि लोग मौजूद रहे।








Read Previous

Muzaffarnagar News : मामूली बात को लेकर एक ही परिवार में जमकर चली गोलिया

Read Next

‘ड्रीम गर्ल’ ने साझा की खास तस्वीर, 42 हुए Hema Malini और धर्मेंद्र की शादी को, लोग दे रहे हैं बधाइयां