the jharokha news

Ghazipur News : कासिमाबाद में BA की छात्रा ने लगाया फंदा, मौत

Ghazipur News : कासिमाबाद में BA की छात्रा ने लगाया फंदा, मौत

कंचन शव

Ghazipur News । जनपद के गांव मडही में BA की एक छात्रा ने फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। छात्रा की पहचान कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मडही निवासी कंचन यादव पुत्री घुरहू यादव के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार की कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची थाना कोतवाली कासिमाबाद की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गाजीपुर भेज दिया।

  करणी सेना के नेता ने सपा प्रदेश सचिव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा अखाड़ा बना मऊ डीएम कार्यालय परिसर

बताया जा रहा है कि कंचन घुरहू यादव की बड़ी बेटी थी। वह मंगलवार की देर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। बताया जा रहा है कि जब सुबह देर तक कंचन नहीं उठी तो उसकी मां उसे जगाने उसके कमरे में गई तो देखा कि वह अपने घर के धरन में फंदे पर लटकी हुई है।

चंकन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कंचन बीए BA की छात्रा थी। उन्होंने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान थी और उसके मऊ जिले के एक अस्पताल से उपचार चल रहा था। घटना के संबंध में कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि उन्होंने परिजनों से बात करके मामले की जानकारी ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।








Read Previous

Chhath : छठ पर घर जाना चाहते हैं तो न हों परेशान, रेलवे ने चलाई स्पेश ट्रेन, जानें किस रूट से होकर जाएगी

Read Next

Ghazipur News: दहेज के लिए की थी बहू की हत्या, पती-सास और ससुर गिरफ्तार; गांव कर्मचंदपुर का मामला