
कंचन शव
Ghazipur News । जनपद के गांव मडही में BA की एक छात्रा ने फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। छात्रा की पहचान कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मडही निवासी कंचन यादव पुत्री घुरहू यादव के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार की कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची थाना कोतवाली कासिमाबाद की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गाजीपुर भेज दिया।
बताया जा रहा है कि कंचन घुरहू यादव की बड़ी बेटी थी। वह मंगलवार की देर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। बताया जा रहा है कि जब सुबह देर तक कंचन नहीं उठी तो उसकी मां उसे जगाने उसके कमरे में गई तो देखा कि वह अपने घर के धरन में फंदे पर लटकी हुई है।
चंकन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कंचन बीए BA की छात्रा थी। उन्होंने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान थी और उसके मऊ जिले के एक अस्पताल से उपचार चल रहा था। घटना के संबंध में कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि उन्होंने परिजनों से बात करके मामले की जानकारी ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।