the jharokha news

Ghazipur News: बरेसर पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा

Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर ) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एंव अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर जनपद के बरेसर पुलिस ने तीन साइबर ठगों को पकड़ा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया की बरेसर पुलिस द्वारा तीन साइबर ठगों को रूपये के साथ बरेसर पुलिस ने चकाजम पुलिया से मोटरसाइकिल समेत पकड़ा है। उन्होंने बताया की इन ठगों के पास हजारों की नगदी भी बरामद हुई है। उन्होंने बताया की मुख्य अभियुक्त अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है । जल्द ही मुख्य अभियुक्त भी पुलिस की पकड़ में होगा।

वहीं बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की हम लोगों को कल सूचना मिली की कुछ संदिग्ध व्यक्ति चकाजम पुलिया के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही टीम के साथ उक्त जगह पहुंचा तो वहां तीन लोग एक मोटरसाइकिल के साथ मौजूद थे। जिन्हें पुछताछ के लिए थाने लेकर चला आया । जहां पुछताछ के इधरउधर की बातें करने लगे लेकिन जब कड़ाई के साथ पुछताछ किया गया तो इनके खुलासे सुन होश उड़ गए। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की ये लोग गांव देहात के कम पढ़े लिखे महिलाओं के आधार कार्ड देखने के बहाने उसका नम्बर नोट कर लेते थे व उन महिलाओं के अंगुठे का फिंगरप्रिंट स्क्रीनशॉट लेकर इलेक्ट्रिक डिवाइस द्वारा पलास्टिक का अंगुठा बना अपने अंगुठे में लगा कर ग्राहक सेवा केन्द्रों से पैसे की ठगी करते थे।

  जौनपुर में चला बुलडोजर, चौड़ा हुआ सड़को सीना

थानाध्यक्ष ने बताया की पकड़े गये अभियुक्त नोनहरा थाने क्षेत्र के चटाईपारा निवासी राजकुमार उर्फ राजा,अख्तियारपुर निवासी धर्मेन्द्र राजभर राजु व ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक रंजीत यादव शामिल है। उन्होंने बताया की अभी हाल ही में जंगीपुर निवासी गुड़िया के खाते से ग्राहक सेवा केन्द्र लखनौली 25000 हजार रुपये निकाले थे। जो इनके पास से 24000 हजार रूपये बरामद किया गया है। इन साइबर ठगों को पकड़ने में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अनील मिश्रा, उपनिरीक्षक गजेन्द्र राय, हेडकांस्टेबल प्रमोद कुमार, कां दिवाकर सिंह, कां अशोक कुमार, कां अनील कुमार, कां प्रेमनारायण,कां अतुल आदि शामिल थे।








Read Previous

Ghazipur news: सभी विभागों के कर्मचारियों ने निकाला एक साथ तिरंगा यात्रा

Read Next

New Delhi: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर CBI छापा