the jharokha news

Ghazipur news: भांवरकोल,जमीन के टुकड़े के लिए पुत्र ने की पिता की हत्या

भांवरकोल,जमीन के टुकड़े के लिए पुत्र ने की पिता की हत्या

Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।रविवार की रात्रि भांवरकोल थाने क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया।जब एक पुत्र ने अपने की एक जमीन के टुकड़े के लिए गला रेतकर हत्या कर मौके से फरार हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए।छानबीन में जुट गई।वहीं मृतक के छोटे पुत्र ने अपने बड़े भाई व भतीजे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

भांवरकोल थाने क्षेत्र में हुई हत्या

रविवार रात्रि भांवरकोल थाने क्षेत्र के लोचाइन गांव में डेरा पर सो रहे बृद्ध रामकरन यादव की उनके पुत्र व नाती मिलकर चार मंडे जमीन के लिए गला रेतकर फरार हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।वही मृतक के छोटे पुत्र ने अपने बड़े भाई व भतीजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज. कराया है।बताया जा रहा है,की मृतक रामकरन यादव के छोटे पुत्र जीतन यादव अपने पिता को खाना लाने के लिए घर आया हुआ था। खाना लेकर जीतन का पुत्र मनजीत यादव अपने दादा को खाना लेकर जब डेरा पर पहुंचा तो सन्न रह गया।

  गाजीपुर: एचआईवी नामक वायरस से फैलता है,एड्स

क्यो की चारपाई पर उसके दादा लाश पड़ी हुई थी।ये सब देग मनजीत यादव चिल्लाने लगा उसकी आवाज सुन ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे।इस घटना की जानकारी किसी ने भांवरकोल पुलिस को दे दी ।सूचना मिलते ही भांवरकोल थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह अपने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।वहीं घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया व क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह मौके पर पहुंच।परिवार वालो से जानकारी ली।इस संबंध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया की मृतक के छोटे पुत्र के द्वारा अपने भाई श्रीकांत यादव व अपने भतीजे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जायेगा।

  up में एक और गैंगस्टर पर कार्रवाई, 70 लाख की संपत्ति कुर्क ।Action on another gangster in UP, property worth 70 lakhs attached

दो पुत्रों के विवाद में चली गई पिता की जान

बतादें की रामकरन यादव के दो बेटे. है।जीतन यादव व श्रीकांत यादव दोनों भाई अलग रह रहे थे।रामकरन यादव अपने छोटे पुत्र जीतन के साथ रहते थे।ग्रामीणों के अनुसार रामकरन यादव अपने छोटे पुत्र जीतन यादव को चार मंडा जमीन अधिक दे दिया था।तभी से बड़ा पुत्र श्रीकांत अपने पिता से खुन्नस खाये हुए था।आये दिन दोनों परिवारों के बीच.इस.जमीन के टुकड़े को लेकर झगड़ा होता रहता था।आखिर इस एक छोटे से जमीन के टुकड़े ने पुत्र को पिता का कातिल बना दिया।








Read Previous

ममता बनर्जी के साथ हो गया खेला, बंगले में घुसा चोर रातभर सोता रहा, किसी को भनक तक नहीं लगी

Read Next

मुजफ्फरनगर में एक साथ 16 लोगों को उम्र कैद, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर