
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय के स्थानीय गांव बाराचवर में अमृत सरोवर के तहत ब्लाक मुख्यालय के समीप तालाब का सुंदरीकरण हेतु ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह व खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा के उपस्थित में पंडित श्री नन्दकिशोर मिश्रा. ने भूमिपूजन कराया।इस दौरान बीडीओ शिवांकित वर्मा व ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह ने धरती मां को द्वीप दिखा व फावड़े से मिट्टी खोद सौदर्यीकरण का शुभारंभ किया।खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने बताया की बाराचवर ब्लॉक के नेवादा, कमसड़ी, पातेपुर,बाराचवर, खड़हरा,सालर खां ऐसे छः गांवों में तलाबों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है।उन्होंने बताया की.इन सभी तलाबों का बजट 11 से 20 लाख है।
बीडीओ शिवांकित वर्मा ने बताया की शासन द्वारा तालाबों का कार्य 30 जुलाई तक समाप्त करना है।वहीं ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह ने कहा की तलाबों का सुंदरीकरण होना आवश्यक. है।उन्होंने कहा की तलाबों के साफ रहने पर बरसात का पानी इकट्ठा होगा जिससे पशु पक्षियों को पानी पीने व लोगों को नहाने के लिए लाभदायक होगा।तालाब सुंदरीकरण के भूमिपूजन के मौके पर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह,खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा, दीपक सिंह,गौर तियारा प्रधान दीपक उपाध्याय, शिक्षक अनील यादव,बाराचवर प्रधान राम औतार राम व एडीओ पंचायत समेत आदि लोग मौजूद रहे।