the jharokha news

Ghazipur News: बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन

Ghazipur News बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन

रजनीश कुमार मिश्र मिश्र (गाजीपुर) बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय के उपर जिला प्रशासन ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया है । जिला प्रशासन ने अंगद राय के संपत्तियों को कुर्क कर दिया । जिसकी कुल कीमत दस करोड़ से ज्यादा है । बतादें की 9 मई को भी भांवरकोल पुलिस ने अंगद राय की सात करोड़ के संपत्ति को कुर्क किया था ।

  मरने से पहले विवाहिता ने जान को लिखा सुसाइड नोट

Ghazipur News बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन

बाहुबली के शार्पशूटर अंगद राय बिहार के जेल में शराब तस्करी के आरोप में बंद है । अंगद राय की संपत्तियों को कुर्क करने एहपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के साथ राजस्व की टीम भी मौके पर पहुंची हुई थी । शार्पशूटर अंगद राय की ये जमीन मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के चक रशीद जफरपुरा इलाके में थी । वहीं कपिल देव सिंह हत्या मामले में मुख्तार अंसारी पर कोर्ट का फैसला 13 जून को आना है । करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर में बदमाशों ने कपिल देव सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया था । इसी हत्याकांड में मुहम्मदाबाद कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । उस दौरान पुलिस ने विवेचना के दौरान माफिया मुख्तार को सह अभियुक्त बनाया था ।








Read Previous

Ghazipur News: प्रेमिका के घर आई बारात प्रेमी ने जयमाल स्टेज पर दुल्हे के सामने भर दी मांग

Read Next

Ghazipur News: हार्टमन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य फिलिक्स राज गिरफ्तार