
रजनीश कुमार मिश्र मिश्र (गाजीपुर) बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय के उपर जिला प्रशासन ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया है । जिला प्रशासन ने अंगद राय के संपत्तियों को कुर्क कर दिया । जिसकी कुल कीमत दस करोड़ से ज्यादा है । बतादें की 9 मई को भी भांवरकोल पुलिस ने अंगद राय की सात करोड़ के संपत्ति को कुर्क किया था ।
बाहुबली के शार्पशूटर अंगद राय बिहार के जेल में शराब तस्करी के आरोप में बंद है । अंगद राय की संपत्तियों को कुर्क करने एहपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के साथ राजस्व की टीम भी मौके पर पहुंची हुई थी । शार्पशूटर अंगद राय की ये जमीन मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के चक रशीद जफरपुरा इलाके में थी । वहीं कपिल देव सिंह हत्या मामले में मुख्तार अंसारी पर कोर्ट का फैसला 13 जून को आना है । करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर में बदमाशों ने कपिल देव सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया था । इसी हत्याकांड में मुहम्मदाबाद कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । उस दौरान पुलिस ने विवेचना के दौरान माफिया मुख्तार को सह अभियुक्त बनाया था ।