
रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) बलिया जनपद के नगरा में हुए नाबालिग के साथ जघन्य अपराध से गाजीपुर में ब्राम्हण रक्षा दल काफी आहत है । इस घटना के संबंध में ब्राह्मण रक्षा दल ने शुक्रवार को गाजीपुर की डीएम को तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया । जिसमें पिड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 20 लाख रुपये व निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के उपर कड़ी कार्यवाही हो। सरकार इस घटना की सीबीआई जांच कराये।
बतादे की बलिया जनपद नगरा थाना क्षेत्र ताड़ीबड़ा गांव में 14 अक्टूबर को एक नाबालिग को कुछ लोगों ने अपहरण कर उसके साथ दुराचार कर अमानवीय व्यवहार कर मृत्यु समझ कर पुलिया के निचे फेंक दिया । इस घटना से पुरे जनपद में हड़कंप मच गया था। इस घटना ने एक बार फिर निर्भया कांड की याद दिला दिया । आखिर कब तक युवतियों के साथ हैवानियत होता रहेगा । सरकार ऐसे लोगों के लिए कब कड़ा कानून बनायेगी ।