
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। शुक्रवार को बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में फाइलेरिया मरीजों को मलेरिया अधिकारी डाक्टर मनोज कुमार द्वारा बाल्टी, जग, टब, तौलिया, साबुन आदि सामानों का वितरण किया गया । मलेरिया अधिकारी डाक्टर मनोज कुमार ने वहां मौजूद लोगों से कहा की फाइलेरिया के वजह से पैर हाथी पाव हो जाता है ।
डाक्टर मनोज कुमार ने बताया की जीन मरीजों को फाइलेरिया की शिकायत है । उन्हें चाहिए की पैर को साफसुथरा रखे जिससे की बीमारी ना फैले फाइलेरिया पैर को साफसुथरा रखने से ये बीमारी अधिक नहीं फैलती है । वहीं डाक्टर मनोज कुमार ने वहां मौजूद फाइलेरिया मरीजों के पैर साफ करने का तरीका भी बताया । डाक्टर मनोज कुमार ने फाइलेरिया मरीजों का पैर साफ करा कर बताया इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर रजत कुमार, डाक्टर क्षितिज सिंह, बी सी पी एम अशोक कुमार, भारत भूषण श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।