the jharokha news

Ghazipur News : गाजीपुर में चला बुलडोजर, गिराए तीन निर्माण

Ghazipur News : Bulldozer run in Ghazipur, three constructions demolished

Ghazipur News : Bulldozer run in Ghazipur, three constructions demolished

गाजीपुर Ghazipur : गाजीपुर के गोराबाजार और फाक्सगंज में रविवार को तीन जगहों पर प्रशासन बुलडोजर चला और अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माण धरासाई हो गए। प्रशासन के मुताबिक यह निर्माण नजूल की जमीन पर किए गए थे। सदर तहसील के गोराबाजार, फॉक्सगंज में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, हलांकि यह मामला शांतिपूर्ण निपट गया।

  मुहम्मदाबाद।पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि लेखपाल के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के गोरा बाजार और फाक्सगंज में तीन लोगों ने अतिक्रमण कर नजूल की जमीन पर घर बना रखा है। पड़ताल में पता चला कि यह अतिक्रमण दयानंद, सुशील और लालू यादव ने किया हुआ है।

  UP Election 2022: बाराचवर के विश्वनाथ सिंह ने 1977 में लड़ा था जहूराबाद विधानसभा का पहला चुनाव, मिले थे 19 हजार वोट

उन्होंने बताया कि आरोपितों से जमीन के रिकार्ड मांग गए तो दिखा नहीं पाए। जांच के दौरान मालूम हुआ कि जहां निर्माण करवाया जा रहा है वह जमीन नजूल की है। इस पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।








Read Previous

Ghazipur News: महिला नर्स ने बरेसर थाने में तैनात सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

Read Next

Ghazipur News : भैंस को बचाने के चक्कर में नाले में डूबा किसान