
Ghazipur News : Bulldozer run in Ghazipur, three constructions demolished
गाजीपुर Ghazipur : गाजीपुर के गोराबाजार और फाक्सगंज में रविवार को तीन जगहों पर प्रशासन बुलडोजर चला और अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माण धरासाई हो गए। प्रशासन के मुताबिक यह निर्माण नजूल की जमीन पर किए गए थे। सदर तहसील के गोराबाजार, फॉक्सगंज में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, हलांकि यह मामला शांतिपूर्ण निपट गया।
इस संबंध में तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि लेखपाल के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के गोरा बाजार और फाक्सगंज में तीन लोगों ने अतिक्रमण कर नजूल की जमीन पर घर बना रखा है। पड़ताल में पता चला कि यह अतिक्रमण दयानंद, सुशील और लालू यादव ने किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि आरोपितों से जमीन के रिकार्ड मांग गए तो दिखा नहीं पाए। जांच के दौरान मालूम हुआ कि जहां निर्माण करवाया जा रहा है वह जमीन नजूल की है। इस पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।