the jharokha news

Ghazipur News: जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर समेत 32 पर मुकदमा दर्ज

Ghazipur News: Case filed against 32 including Zahoorabad MLA Omprakash Rajbhar

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।मंगलवार को करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र के पहदरिया में हुए विवाद के बाद पुलिस ने ओमप्रकाश राजभर समेत कुल 32 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।गौरतलब है की मंगलवार को करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र के पहदरिया में ओमप्रकाश राजभर गये हुए थे।जहां उन्होंने आरोप लगाया की उनके साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया गया है।वहीं दुसरे पक्ष के लोगों ने बताया की चारागाह में गांव के कुछ युवक पशुओं को लेकर गये हुए थे जहां ओमप्रकाश के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट कर वहां से भगा दिया।और कहा की यहां दोबारा मत आना ।

मंगलवार को.हुआ था विवाद

जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र के मानसपुर पहदरिया गांव में गये हुए थे।इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया की राजपूत के कुछ लड़को ने उनके व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट किया है।आरोप लगाते हुए गठबंधन नेताओं के साथ ओमप्रकाश राजभर धरने पर बैठ गये।और उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

  दीपावली के दिन लगी आग,कइ झोपड़ियां हुई राख

दुसरे पक्ष ने किया पलटवार

पहदरिया गांव के दुसरे पक्ष के लोगों ने ओमप्रकाश राजभर पर आरोप लगाते हुए कहा की गांव के कुछ लड़के चारागाह में पशुओं को घांस चराने ले गये थे।तभी वहां मौजूद विधायक ओमप्रकाश राजभर व उनके समर्थक उनके साथ मारपीट कर भगा दिया।लोगों ने आरोप लगाया की ओमप्रकाश राजभर व कार्यकर्ताओं ने कहा की आज के बाद से यहां पशुओं को लेकर मत आना।दुसरे पक्ष के लोगों ने कहा की ओमप्रकाश राजभर वहां चारागाह को कब्जा कराने हेतु वहां गये हुए थे।वहीं कुछ लोगों ने बताया की गांव के कुछ लड़के मोटरसाइकिल से आ रहे थे।तभी वहां पहले से खड़े ओमप्रकाश राजभर के वाहन से हल्का टक्कर हो गया।जिसपर उनके समर्थकों ने युवकों के साथ मारपीट करने लगे।

  Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी के करोड़ों की जमीन फिर हुई कुर्क

पुलिस का दवा

इस मामले में पुलिस ने एक ट्वीट कर के बताया की ओमप्रकाश राजभर के साथ कोई मारपीट नहीं हुआ है।वही करीमुद्दीनपुर पुलिस ने ओमप्रकाश राजभर व उनके समर्थकों दुसरे पक्षों के लोगों के उपर कुल 32 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।








Read Previous

Bijnor: पटाखे से दुकान में ब्लॉस्ट

Read Next

मृगदाव में अशोक से मिले थे बुद्ध, Buddha met Ashoka in Mrigadava