
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र (बाराचवर)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाराचवर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह व खंड विकास अधिकारी मनोज वर्मा ने ब्लाक परिसर में ध्वाजारोहण कर सभी क्षेत्र वासियों को स्वंतत्रता दिवस के अवसर शुभकामनाएं दिया।
खंड विकास अधिकारी मनोज वर्मा ने कहा की हम लोगों को आजादी दिलाने के लिए न जाने कितने क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हम उन वीर जवानों को नमन करते है। जिन्होंने आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया। तब कही जाकर हमारा देश आजाद हुआ है।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी मनोज वर्मा, दीपक सिंह , डाक्टर कमलेश यादव , क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह, बृजेश सिंह समेत ब्लाक के सभी कर्मचारीगण मौजूद थे।