the jharokha news

Ghazipur News: दहेज के लिए की थी बहू की हत्या, पती-सास और ससुर गिरफ्तार; गांव कर्मचंदपुर का मामला

Ghazipur News: दहेज के लिए की थी बहू की हत्या, पती-सास और ससुर गिरफ्तार; गांव कर्मचंदपुर का मामला

कासिमाबाद पुलिस की गिरफ़त दहेज के लिए बहू की हत्या के आरोपी पति, सास और ससुर

Ghazipur News । दहेज के लिए बहू की हत्या के आरोपी सास-ससुर और पति को थाना मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार चालान कर दिया है। दहेज के लिए बहू की हत्या का मामला गांव कर्मचंदपुर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है मृतका नेहा सिंह के पिता ने दयाशंकर सिंह ने बेटी की हत्या किए जाने का मामला थाना कोतवाली दर्ज करवाया था।

  तमंचे के दम पर युवती से दुष्‍कर्म, कानपुर देहात का है मामला

यह है मामला

बलिया जिले के थाना चितबड़ागांव के रामपुर निवासी दयाशंकर सिंह ने अपनी बेटी नेहा की शादी कर्मचंदपुर के रहने वाले संजय सिंह से की थी। बेटी की मौत की सूचना पा कर कर्मचंदपुर पहुंचे दयाशंकर सिंह ने कोतवाली पहुंचकर पति संजय सिंह, सास, ससुर सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज करवाया था।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि उन्हे सूचना मिली कि सभी आरोपी भागने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी मृतका नेहा के पति संजय सिंह व ससुर उपेंद्र सिंह और सास जायत्री को गिरफ़तार कर चालन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपितों की निशानदेही पर मृतका ने जिस दुपट्टे से गले में फंदा लगाया था,उसे बरामद कर लिया गया है।








Read Previous

Ghazipur News : कासिमाबाद में BA की छात्रा ने लगाया फंदा, मौत

Read Next

Chhath Puja : सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा, चमके गंगा घाट