
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। आगामी त्योहार मुहर्रम व रक्षाबंधन को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह.व पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने हेतुः पुलिस लाईन स्थित सभागार में शांति समिति की.बैठक की इस दौरान हभी धर्मगुरुओं से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों से कहा की जिस रास्ते जुलूस निकाली जा रही हो। उस रास्ते पर साफसफाई पर ध्यान दे।
प्रकाश की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जुलूस वाले रास्ते पर जर्जर तारो को ठीक किया जाये। इसके आलावा यातायात की भी व्यवस्था कराये जाने के लिए पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा की जुलूस के लिए कोई नई परपंरा शुरू नहीं की जायेगी जुलूस के दौरान अस्त्रशस्त्र लेकर भी कोई जुलूस में भाग नहीं लेगा।और ना ही जुलूस कोई नये रास्ते से निकला जायेगा। जुलूस अपने परमपरागत रास्ते से ही निकाली जायेगी।