the jharokha news

Ghazipur news: सभी विभागों के कर्मचारियों ने निकाला एक साथ तिरंगा यात्रा

Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) बुधवार को बाराचवर ब्लाक मुख्यालय परिसर से स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,आंगनवाड़ी, पंचायत विभाग, पशुपालन विभाग के सभी कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा निकाला । जिसे बाराचवर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा यात्रा ब्लाक मुख्यालय से निकल बाराचवर चट्टी होते हुए किसान इंटरमीडिएट कालेज पहुंचा। जहां से पुनः वापस ब्लाक मुख्यालय परिसर में आकर सभा में तब्दील हो गया।

  किन्‍नरों पर पुलिस का कहर, जमकर पीटा

जहां सभा को संबोधित करते हुए ब्रजेंद्र सिंह ने कहा की आजादी के 75 वर्ष पुरे होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । जिसे सभी देशवासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया । उन्होंने कहा की बृद्ध, नवजवान बच्चे सभी ने इस.अमृत महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लिया । वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने कहा की आजादी के 75 वर्ष पुरे होने पर हम सभी लोगों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाला है । उन्होंने कहा की तिरंगा हमारे देश.की शान है।

  सपा एमएलसी पंपी जैन को लेकर कानपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम || Income Tax Department team reached Kanpur with SP MLC Pumpi Jain

इस तिरंगा यात्रा में खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा,पशुचिकित्साधिकारी डा०हरिबंश सिंह,डा०अरविन्द यादव कमलेश,सुधीर सिंह,अनिल यादव,प्रसून सिंह,रत्नेश,प्रथमेश सिंह,फैजान अंसारी,चर्तुभुज सिंह,ओमप्रकाश सिंह,रमांशकर यादव,शिशिर सिंह,सचिन यादव,उपेन्द्र यादव,हरेन्द्र राम,शक्ति यादव,रिशिकेश प्रसाद,जितेन्द्र श्रीवास्तव,पवन सिंह,मनीष चर्तुवेदी,पंकज यादव,रंजीत चौहान,सहित सभी विभागो के कर्मचारी,रोजगार सेवक सफाईकर्मी शामिल रहे।








Read Previous

Ghazipur News: क्राइमब्रांच व बदमाशों से हुई मुठभेड़

Read Next

Ghazipur News: बरेसर पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा