
Ghazipur News: रजनीश कुमा मिश्र (गाजीपुर) खानपुर थाने क्षेत्र के उचौरी में मंगलवार रात्रि खानपुर पुलिस व क्राइमब्रांच की टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजारिया विहार निवासी सूरज कुशवाहा घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया की मंगलवार देर रात्रि बिहारीगंज चौराहे पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था । तभी अनोखी के तरफ से एक बाइक सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये ।
पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकना चाहा तो दोनों बदमाश पुलिस को पिस्टल दिखाते हुए करमपुर की तरफ भागने लगे बदमाशों को असलहे के साथ भागते हुए देख सादात थाने व जिला मुख्यालय क्राइमब्रांच को सूचना. प्रसारित कर दिया ।.तत्पश्चात खानपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा बदमाशों का पीछा करते रहे । बदमाश जैसे ही उचौरी पहुंचे वहां पुलिस भी पहुंच बदमाशों को तीन तरफ से घेर लिया। अपने को तीनों तरफ.से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस की जबाबी फायरिंग में बिहार निवासी 25 हजार का इनामीया बदमाश सूरज कुशवाहा घायल हो गया तो वहीं उसका साथी मामूली रुप से घायल है। दोनों को इलाज हेतु जिलाचिकित्सालय पहुंचाया गया। उन्होंने बताया की.गिरफ्तार बदमाश सूरज उर्फ कृष्णा उर्फ गोलू कुशवाहा पुत्र नारद निवासी महुआरी थाना मुफस्सिल, बिहार का इनामी बदमाश निकला और उसका दूसरा साथी मोहित वर्मा उर्फ विक्की लाला पुत्र आत्मा राम निवासी कोपागंज जिला मऊ का निवासी है। दोनों बिहार सहित गहमर सादात में लूट छिनैती और आर्म्स एक्ट के पूर्व दोषी भी रहे है। बदमाशों के पास से गहमर से लूटे गए बैग से बैंक पासबुक, स्वैप मशीन, पच्चीस हजार नगदी और मोबाइल सहित दो अवैध पिस्टल दो कारतूस तीन खाली खोखा भी बरामद किया गया। घायल बदमाश को स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।