the jharokha news

Ghazipur News : भैंस को बचाने के चक्कर में नाले में डूबा किसान

भैंस को बचाने के चक्कर में नाले में डूबा किसान

भैंस को बचाने के चक्कर में नाले में डूबा किसान

Ghazipur News : भैंस को डूबने से बचाते हुए खुद एक किसान गहरे नाले में डूब कर अपनी जान गंवा बैठा। यह हादसा गाजीपुर जिले के थाना कोतवाली गहमर के शेरपुर गदाईपुर गांव के पास की बताई जा रहा ही है। बताया जा रहा है यहां पास में ही बह रहे नाले में एक किसान डूब गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे आनन-फानन में नाले से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले गए, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शेरपुर गदाईपुर निवासी कैलाश यादव के रूप में हुई है।

  एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में मिला हैंडग्रेनेड

बताया जा रहा है कि कैलाश यादव कामाख्या धाम मंदिर के पीछे हुलास ब्रह्म बाबा मंदिर के पास से हो कर निकलने वाले नाले के पास भैंस चरा रहा था। इस बीच भैंस नाले में जाने लगी, जिसे रोकने के प्रयास में कैलाश का पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरा। बताया जा रहा है कि नाले में दलदल होने और गहराई अधिक होने के कारण कैलाश पानी डूबने लगा, जिसे आसपास के लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां, डाक्टरों ने कैलाश का मृत घोषित कर दिया।








Read Previous

Ghazipur News : गाजीपुर में चला बुलडोजर, गिराए तीन निर्माण

Read Next

dhiana News : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या