the jharokha news

Ghazipur news : सैदपुर में चलती बस में लगी आग, जान बचाने के लिए कोई खिड़की से कूदा तो कोई दरवाजे से

Ghazipur news : सैदपुर में चलती बस में लगी आग, जान बचाने के लिए कोई खिड़की से कूदा तो कोई दरवाजे से

गाजीपुर डीपो की बस, जिसमें आग लग गई थी।

Ghazipur news । गाजीपुर जिले के सैदपुर Saidpur तहसील के पास मंगलवार शाम अफरातफरी मच गई। हुआ यूं कि वाराणसी से गाजीपुर Ghazipur के लिए सवारियों को लेकर Ghazipur डीपो की बस चली थी। रोडवेज की बस जिले के सैदपुर के पास पहुंची ही थी कि अचानक से आग लग गई। बस में आग लगने से पूरी बस में अफरातफरी मच गई। इस दौरान बस में सवार यात्री जान बचाने के लिए कोई खिड़की से कूदा तो कोई दरवाजे कूद कर रात की सांस ली।

  बीएसएफ जवान ने मारी गोली, एक की मौत

Ghazipur गाजीपुर डीपो के बस चालक और कंडक्टर ने आग पर काबू पाया। इस दौरान राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। इसके बाद लोगों ने धक्का दे कर बस स्टार्ट करवा और फिर गंतव्य के लिए रवाना हुए।








Read Previous

दुष्कर्म से बचने के लिए स्कूल की छत से लड़की ने लगाई छलांग

Read Next

Ghazipur News: सैदपुर पुलिस व स्वाट टीम का आप्रेशन लंगड़ा