the jharokha news

Ghazipur News : भांवरकोल में हनुमान जी की मूर्ति में लगाई आग, लोगों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस

भांवरकोल में हनुमान जी की मूर्ति में लगाई आग, लोगों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस

Ghazipur News : जिले के थाना क्षेत्र भांवरकोल के मिर्जाबाद गांव में बने संकटमोचन हनुमान जी के मंदिर में प्रतिष्ठापित हनुमान जी की मूर्ति में किसी ने आग लगा दी। इससे गांव के लोगों में आक्रोश है। शरारती तत्वों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति में आग लगाए जाने से संगमरमर की बनी हनुमान जी मूर्ति का रंग काला पड़ गया है। और हनुमान जी को पनाया गया वस्त्र जल गया है।

  UP Election : जहूराबाद Jahurabad, 44 साल में चार मंत्री, फिर भी बुराहाल

हनुमान जी के मंदिर की सेवा करने वाले परमहंस प्रजापति ने बताया कि जब से यह मंदिर बना है तब से वह नियमित रूप से पूजा पाठ करते हैं। थाना भांवरकोल की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह पूजा करने मंदिर में पहुंचे तो उस समय एक किशोर उम्र का एक लड़का पहले से ही मंदिर में था और उसी ने उन्हें मंदिर में आग लगने की बात बताई।

  पुत्र की लम्बी आयु के लिए महिलाओं ने रखा, जितिया ब्रत

प्रजापति ने बताया कि उस समय मंदिर में जल रहे एक प्लास्टिक को उन्होंने पानी डाल कर बुझाया। कि फिर किसी ने हनुमान जी के वस्त्र में आग लगा दी। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।








Read Previous

Sushant Singh सुशांत सिंह की मौत केस, रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक Shovik को हो सकती 10 साल की सजा

Read Next

Ghazipur News: एसपी ने किया रात्रि चेकिंग तो हो गये सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर