
पकड़े गए आरोपी और उनसे बरामद शराब की शीशियां और अन्य सामान।
Ghazipur News : गाजीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को तमंचार, दो मोटरसाइकिल और अवैध शराब के साथ काबू कर केस दर्ज किया है। इस संबंध में जिला पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना शादियाबाद और खानपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान चारों आरोपियों को काबू किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान ने पंकज यादव, पप्पू यादव, दीपक यादव और प्रदीप उर्फ सोनू यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।
जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिलों पर सवारा कुछ लोग अवैध शराब लेकर गांव बरईपारा की ओर से कहीं जाने की फिराक में हैं। इसके बाद थाना शादियाबाद और खानपुर थाने की पुलिस ने गुरैनी पुल से पहले गांव बरईपारा को जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवारों कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। संदेह होने पर पुलिस ने जब उन्हें रोक कर तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 200 शीशी अवैध शराब बरामद हुई। जबिक, आरोपी दीपक यादव के पास से तमंचा बरामद हुआ। इसके अलावा आरोपियों की निशानदेही पर 50-50 लीटर के 10 केनी में रखी गई अवैध देशी शराब व शराब बनाने का अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस अधिक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है।