
Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गुरुवार को गाजीपुर जनपद के सैदपुर तहसील अंतर्गत ग्रांम पंचायत रामपुर मांझा में बने नये थाने का उद्घाटन वाराणसी मंडल के आईजी के सत्यनरायण व एडीजी रामकुमार ने किया । इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा की गाजीपुर को एक और थाना मिल गया जिसके लिए पुलिस प्रशासन को मैं धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा की ग्रांम पंचायत रामपुर मांझा में थाना बनने से क्षेत्र की जनता को अब दुर जाना नहीं पड़ेगा ।
आसपास गांव के लोगों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत होगा । उन्होंने कहा की रामपुर मांझा में नये थाना बनने से आसपास होने वाले अपराधों पर अंकुश लगेगा । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा की क्षेत्रीय लोगो को किसी प्रकार समस्या होने पर पुलिस तुरंत उनके पास पहुंच जायेगी ।
पर जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह जिलाधिकारी आर्यका अखौरी समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक, पुलिस अधीक्षक शहरी गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल कुमार, उपजिलाधिकारी सैदपुर, ग्राम प्रधान नीरज यादव, एवं सहायक पंचायत धीरेंद्र यादव के साथ संबंधित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।