the jharokha news

Ghazipur News: गाजीपुर पुलिस लाइन की खुली पोल, पुलिस लाइन के गंदगी का विडियों वायरल

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर): सोशल मिडिया पर एक विडियों तेजी से वायर हो रहा है। वायरल विडियों गाजीपुर पुलिस लाईन का बताया जा रहा है। विडियों बनाने वाला शख्स कोई और नहीं खुद पुलिस लाईन में तैनात एक पुलिसकर्मी बना रहा है। विडियों में साफ देखा जा सकता है की किस तरह.से पुलिस भोजनालय के सामने व बाथरूम में गंदगी फैली हुई है। विडियों खुद वहीं का एक पुलिस कर्मी बना रहा है। पुलिस लाईन के भोजनालय व बाथरूम के सामने फैली गंदगी भयानक बिमारियों को खुली दावत दे रही. है। गाजीपुर पुलिस लाईन का वायरल विडियों बनाने वाला शख्स कोई और नहीं खुद एक पुलिस कर्मी है ।

  Ghazipur New : भांवरकोल पुलिस ने पकड़े चोर, तीन डीजल इंजन बरामद

विडियों बनाते समय सिपाही कह रहा है की मैं वहीं सिपाही हूं जिसने फिरोजाबाद में खराब भोजन के लिए आवाज उठाया था । अब सवाल ये उठता है,की क्या पुलिस के उच्चाधिकारि पुलिस लाइन का दौरा कर वहां की व्यवस्था नहीं देखते अगर दौरा करते है तो वहां की कमियां नहीं दिखती ।गाजीपुर पुलिस लाइन का विडियों वायरल करने वाला पुलिस का जवान कुछ माह पहले फिरोजाबाद में खराब भोजन को लेकर आवाज उठाया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। उस समय सिपाही का विडियों जैसे ही वायरल हुआ पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । जिसके वाद उक्त जवान को गाजीपुर में ट्रांसफर कर दिया। अब वही जवान गाजीपुर पुलिस लाइन का पोल खोलते हुए सफाई को लेकर एक विडियों वायरल कर दिया।








Read Previous

Ghazipur News : बिहार के हाजीपुर से भागी लड़की गाजीपुर में बरामद, Punjab पंजाब में प्रेमी से जा रही थी मिलने

Read Next

प्रेमिका के शव के किए 35 टुकड़े, 18 दिन तक जंगल में लगाता रहा ठिकाने