
Ghazipur News,राजू पांडेय, गाजीपुर: यूपीएमएसआरए गाजीपुर इकाई के 29 वा वार्षिक सम्मेलन लंका मैरिज हाल में आयोजित किया गया वार्षिक सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रुप में लखनऊ से चलकर संगठन के प्रांतीय महामंत्री साथी हेमंत एवं सज्ह साथी विमेश मिश्रा ने समारोह को संबोधित किया। एवं ज्वाइंट मेडिकल फोरम गाजीपुर के संरक्षक जिले के बड़े चिकित्सक डॉक्टर ए के मिश्रा ने शुभकामनाएं संदेश देते हुए सफल कार्यक्रम की बधाई दी |
सम्मेलन में उद्घाटन भाषण की शुरुआत करते हुए महामंत्री ने देशभर में दवा प्रतिनिधियों की दशा दिशा एवं उनके ऊपर हो रहे हमलो को रेखांकित करते हुए आने वाले दिनों में बेहतर एकता के साथ इन हमलों का जवाब देने को तैयार रहने का आह्वान किया उन्होंने बताया कि किस तरह केंद्र सरकार स्पेशल एक्ट के तहत 1976 कानून को खत्म कर हमें गुलामी के तरफ ले जाने का कुसंगीत प्रयास कर रही है जिसका हम सभी दवा प्रतिनिधि लगातार आंदोलन कर विरोध कर रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष अफजाल मोहम्मद चंदन राय सौरभ राय संजय विश्वकर्मा रोहित राय बवूवान रितेश दत्त पांडे जिला अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव राममूर्ति राय सोनू राय नागेश मिश्रा आशीष राय सैकड़ों दवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे