
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) शुक्रवार को गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेखनपुर गांव में उच्चन्यायालय के आदेश पर पोखरी के नाम से मौजूद. जमीन से अबैध कब्जे को हटाया गया । जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यवाही से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । बतादें की कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के शेखनपुर गांव निवासी प्रभाकर सिंह.ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी । जिसमें अराजी नम्बर 220 रकबा 178 कुछ ग्रामीणों द्वारा अबैध तरिके से कब्जा कर लिया गया था ।
जिसे खाली कराने के लिए प्रभाकर सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की थी । इसी के तहत उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार जया सिंह नायब तहसीलदार अनुराग यादव व समस्त राजस्वकर्मी संग पुलिस बल मौके पर पहुंच गड़ही से अतिक्रमण को हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया । उपजिलाधिकारी अश्विन पांडेय ने बताया की माननीय उच्चन्यायालय के आदेश पर शेखनपुर गांव में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया । इस दरम्यान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे ।