the jharokha news

Ghazipur News: कासिमाबाद के शेखनपुर गांव में चला बुल्डोजर पोखरी की जमीन से हटाया गया अबैध कब्जा

Ghazipur News कासिमाबाद के शेखनपुर गांव में चला बुल्डोजर पोखरी की जमीन से हटाया गया अबैध कब्जा

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) शुक्रवार को गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेखनपुर गांव में उच्चन्यायालय के आदेश पर पोखरी के नाम से मौजूद. जमीन से अबैध कब्जे को हटाया गया । जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यवाही से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । बतादें की कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के शेखनपुर गांव निवासी प्रभाकर सिंह.ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी । जिसमें अराजी नम्बर 220 रकबा 178 कुछ ग्रामीणों द्वारा अबैध तरिके से कब्जा कर लिया गया था ।

  गाजीपुर।पुर्व बाराचवर चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह, पदोन्नत हो बने निरीक्षक

जिसे खाली कराने के लिए प्रभाकर सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की थी । इसी के तहत उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार जया सिंह नायब तहसीलदार अनुराग यादव व समस्त राजस्वकर्मी संग पुलिस बल मौके पर पहुंच गड़ही से अतिक्रमण को हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया । उपजिलाधिकारी अश्विन पांडेय ने बताया की माननीय उच्चन्यायालय के आदेश पर शेखनपुर गांव में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया । इस दरम्यान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे ।








Read Previous

Ghazipur News: बिरनो पुलिस ने शातिर अपराधी को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

Read Next

Ghazipur News: तमंचा लहराकर पंचायत में धमकी देने वाला सोनू सिंह नाटकीय ढंग से बिहार में शराब के साथ गिरफ्तार