
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। रविवार को हुए नेपाल विमान हादसे में पांच युवक बरेसर थाने क्षेत्र के बताये जा रहे है।बताया जा रहा है,की चार बरेसर व एक नोनहरा थाने क्षेत्र युवक बताये जा रहे है। बरेसर थाने क्षेत्र के अलावलपुर व जहूराबाद के चकजैनब गांव के युवक है । सूचना के मुताबिक नेपाल विमान हादसे में पांच भारती युवक गाजीपुर जनपद के बरेसर व नोनहरा थाने के अनील राजभर, अभीषेक कुशवाहा, जो नोनहरा थाने क्षेत्र व विशाल शर्मा, संजय जयसवाल,सोनु जयसवाल बरेसर व नोनहरा थाने क्षेत्र के युवकों की मौत हो गई । ये सभी अलावलपुर व जहूराबाद के चकजैनब गांव के युवक थे।
ये वहीं पांच भारतीय विमान यात्री है। जिनकी नेपाल विमान हादसे में मौत हो गई । गाजीपुर के बरेसर थाने क्षेत्र के अलावलपुर व जहूराबाद के चकजैनब गांव के पांचों युवक एक साथ नेपाल भ्रमण पर गये हुए थे । जहां अनील राजभर, अभीषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, संजय जयसवाल,सोनु जयसवाल ये सभी नेपाल के काठमांडू से विमान द्वारा नेपाल के पोखरा जा रहे थे । जहां विमान हादसे में पांचों भारतीय गाजीपुर के युवकों की मौत हो गई । नेपाल में विमान हादसे की खबर सुनते पांचों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया । जिसे भी इस हादसे की जानकारी होती वो एक बारगी यकीन नहीं करता ।
लेकिन सच्चाई जानते ही हर कोई उस शोकाकुल परिवार के घर पहुंच परिवारो को ढाढस। बढ़ाता । ग्रामीणों ने बताया की जैसे ही इस घटना की जानकारी दोनों गांवों के परिवार को हुई सभी के होश उड़ गये । एकबारगी तो किसी ने इस बात पर विश्वास ही नहीं किया । वहीं पांचों युवकों के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।