the jharokha news

Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर पुलिस ने अबैध असलहे के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस समय पुरे गाजीपुर जनपद में रात्रि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा.है। ताकि अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके ये अभियान कामयाब भी हो रही है। आये दिन कही बदमाश पकड़े जा रहे है। या तो कही उन्हें लंगड़ा बनाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत इसी अभियान के तहत तेजतर्रार करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र नेवादा मठिया पर रात्रि वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया ।

  Bijnor : कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा,तीन प्रत्याशी घोषित

तभी पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वो मोटरसाइकिल घुमा कर.भागना चाहा लेकिन वहां मौजूद टीम ने उसे पकड़ लिया। तेजतर्रार थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने इस संबंध में बताया की पकड़ा गया बदमाश असावर गांव निवासी जितेन्द्र राय है। पुलिस ने बताया की तलाशी के दौरान उसकी कमर से 1 अदद पिस्टल 6 अदद जिन्दा  कारतूस बरामद हुआ है।  पुलिस ने बताया की बदमाश जितेन्द्र राय की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही. है।

  Ghazipur News: बालविवाह रोकथाम हेतु निकाली गई जागरूकता रैली

थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया की बीते कई घटनाओं में जितेन्द्र राय शामिल था।उन्होंने बताया की अभियुक्त के उपर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली  टीम में  थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव एस आई सुरेश कुमार एस आई मुन्ना शर्मा व कांस्टेबल सुरज कुमार व विजय कुमार रहे।








Read Previous

ghazipur news: बाराचवर के युवाओं ने निकाला तिरंगा यात्रा

Read Next

Ghazipur News: क्राइमब्रांच व बदमाशों से हुई मुठभेड़