
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने की नाम नहीं ले रही है। हर रोज अंसारी परिवार का कोई ना कोई संपत्ति हर रोज जिला प्रशासन द्वारा कुर्क की जा रही.है।गुरुवार को भी मुख्तार अंसारी की अबैध तरिके से कब्जा की हुई 50 लाख की जमीन को जिला प्रशासन ने कुर्क कर दिया।
जिला प्रशासन ने बताया की जनपद में अबैध तरिके से भू संपत्ति व अचल संपत्ति रखने वाले माफियाओं के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत मोहम्मदाबाद पुलिस की आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के नाम अबैध तरिके से अर्जित की हुई।
भूमि जो सम्पत्ति जफरापुरा वार्ड सं0-18/22 परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जो 35 फुट लम्बा पूरब-पश्चिम है। तथा 27 फुट चौड़ा उत्तर-दक्षिण है जिसका कुल रकबा 87.79 वर्ग मी0 है। जिसकी कीमत लगभग 50लाख की है। भू-सम्पत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयी । इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।