the jharokha news

Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी की 50 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

Ghazipur News माफिया मुख्तार अंसारी की 50 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने की नाम नहीं ले रही है। हर रोज अंसारी परिवार का कोई ना कोई संपत्ति हर रोज जिला प्रशासन द्वारा कुर्क की जा रही.है।गुरुवार को भी मुख्तार अंसारी की अबैध तरिके से कब्जा की हुई 50 लाख की जमीन को जिला प्रशासन ने कुर्क कर दिया।

  उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत

जिला प्रशासन ने बताया की जनपद में अबैध तरिके से भू संपत्ति व अचल संपत्ति रखने वाले माफियाओं के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत मोहम्मदाबाद पुलिस की आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के नाम अबैध तरिके से अर्जित की हुई।

  कोतवाली बाजार खाला के अंतर्गत भदेवा में लगाया गया वैकनेशन कैम्प

भूमि जो सम्पत्ति जफरापुरा वार्ड सं0-18/22 परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जो 35 फुट लम्बा पूरब-पश्चिम है। तथा 27 फुट चौड़ा उत्तर-दक्षिण है जिसका कुल रकबा 87.79 वर्ग मी0 है। जिसकी कीमत लगभग 50लाख की है। भू-सम्पत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयी । इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।








Read Previous

15 august special: विभाजन का दर्द; इधर भी, उधर भी

Read Next

Ghazipur News: सपा विधायकों ने गाजीपुर को सुखाग्रस्त घोषित करने की उठाई मांग