
रजनीश कुमार मिश्र Ghazipur News, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार की रात्रि मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस 800 सौ ग्राम नजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसका संबंधित धाराओं में गुरुवार को चालान कर मजिस्ट्रेट के संमुख पेश कर जेल भेज दिया गया। इस.संबंध में मुहम्मदाबाद कोतवाल ने बताया की उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह.अपने हमराहियों के साथ रात्रि गश्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली की मीरगंज रेलवे क्रासिंग पर एक अभियुक्त साइकिल पर कुछ संदिग्ध वस्तु के साथ मौजूद है।
सूचना मिलते ही गश्ती दल मौके पर पहुंच देखा की एक व्यक्ति रेलवे क्रासिंग पर साइकिल के साथ खड़ा था। जिसमें एक झोला लटक रहा था। जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन आठ सौ ग्रांम है ,पुलिस ने बति की पुछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम लाल मोहम्मद पुत्र अली निवासी देवली आइमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया । अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, कांस्टेबल, विमल कुमार यादव, कांस्टेबल प्रभाकर कुमार मिश्र शामिल रहे ।