the jharokha news

Ghazipur News: पतालगंगा सब्जी मंडी में हुए लुट का पुलिस ने किया खुलासा

पतालगंगा सब्जी मंडी में हुए लुट का पुलिस ने किया खुलासा

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।बीते दिनों भांवरकोल थाने क्षेत्र के पतालगंगा सब्जी मंडी में हुए लुट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पतालगंगा कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मिडिया को बताया की लौवाडिह निवासी शुभय राय ने ही घटना को अंजाम दिया था।उन्होंने बताया की आरोपी शुभम राय के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व्यपारी से लूटे हुए रूपये बरामद हुआ है। उन्होंने बताया की रविवार को भांवरकोल थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह अपने टीम के साथ आरोपी की तलाश कर ही रहे थे।की तभी मुखबिर से सूचना मिली की पतालगंगा में लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुर्वांचल एक्सप्रेसवे से जाने वाला है।

  Ghazipur News: मुहर्रम व रक्षाबंधन को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

मुखबिर द्वारा सुचना मिलते ही भांवरकोल थानाध्यक्ष वागीश विक्रम अपने टीम के साथ सोनाड़ी अंडरपास मोड़ पर आरोपी का इंतजार करने लगे।तभी एक बुलेट सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया।कुछ दुरी पर ही उसने पुलिस को देख बुलेट घुमा कर भागना चाहा लेकिन बुलेट फिसल जाने के कारण वो गिर पड़ा।तभी पुलिस ने घेराबंदी कर बुलेट सवार व्यक्ति को पकड़ लिया।व थाने लेकर चली आई।पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया की पूछताछ में आरोपी अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया की मैने ही पतालगंगा सब्जी मंडी में लूट की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने बताया की पकड़ा गया आरोपी शुभम राय लौवाडिह का रहने वाला है।

  बाप रे बाप, बाथरूम में 60 snakes (सांप)

उसके पास से तमंचा, कारतूस, व कुछ रूपये बरामद हुए है।पकड़े गये आरोपी के उपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।उन्होंने बताया की अन्य लुटेरों का पुलिस तलाश कर रही है।जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जायेगा।पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह,चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी,कां राजेश कुमार भारतीय,कां अनुज मिश्रा, कां नितेश कुमार आदि शामिल रहे।








Read Previous

‘ड्रीम गर्ल’ ने साझा की खास तस्वीर, 42 हुए Hema Malini और धर्मेंद्र की शादी को, लोग दे रहे हैं बधाइयां

Read Next

Ludhiana: 25 रुपये के लिए दोस्त को आरी से काटा, बेरहम ने शव नहर में फेंका