
Ghazipur News: शनिवार को बाराचवर चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर को कासिमाबाद पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कासिमाबाद अधिक्षक राजेश कुमार के साथ मारपीट के आरोप में जेल भेज दिया । इस संबंध में कोतवाल ने बताया की शुक्रवार की रात एक महिला के मेडिकल को लेकर जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर ने सीएचसी अधिक्षक डाक्टर राजेश कुमार के साथ मारपीट की थी । पुलिस ने बताया की डाक्टर राजेश कुमार के द्वारा जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर व उनके समर्थकों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया था।
‘जिसके आधार पर राजकुमार सिंह झाबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पिड़ित डाक्टर राजेश कुमार ने बताया की शुक्रवार को शाम 6 बजे मेरे सहयोगी डाक्टर अमित कुमार एक महिला का आरती नामक महिला का मेडिकल परिक्षण कर रहे थे। तभी जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह अपने समर्थकों रिंकु सिंह, सिद्धांत सिंह,आशीष सिंह व तीन अज्ञात के साथ हास्पिटल में घुस आये।
राजेश कुमार ने बताया की मुझे गाली देने के साथ कहा की इस महिला का मेडिकल कौन बनाया है। मै कुछ बता पाता की उनके समर्थक मुझे मारने पिटने व गालीगलौज करने लगे मैं भाग कर अपने कमरे में घुसा तो वहां भी ये लोग घुस कर मुझे मारने लगे मेरे आवाज सुन कर्मचारी मौके पर पहुंच गये फिर भी वो लोग मुझे मारते रहे। इस घटना की जानकारी मैने तत्काल डीएम को दी तत्पश्चात कोतवाली में जाकर इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया की राजकुमार व उनके समर्थकों के उपर धारा 147,148, 323,504, 506, 307,332, 333, 353, 427,452 और तीन 1द तीन 1 ध और तीन 2 वाईए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।