
Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर)गाजीपुर जनपद की खानपुर पुलिस ने शुक्रवार को पटना गांव में दो लोगों के घर कुर्की की कार्यवाही की इस संबंध में पुलिस ने बताया की पटना गांव निवासी अमन यादव उर्फ मंटू पुत्र अभिराम व भैयालाल निषाद पुत्र बैजू के घर कुर्की की कार्यवाही की गई । पुलिस ने बताया की ये दोनों अप्रैल महीने में विजय कुमार की बाईक लूट व अन्य मुकदमों एससी एसटी के मुकदमों में वाछिंत है । इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी ।
वहीं इनके घर नोटिस भी भेजा जा रहा था । लेकिन फिर भी ये लोग हाजिर नहीं हुए । थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया की भैयालाल शातिर किस्म का अपराधी है । इसके घर वाराणसी जनपद की चोलापुर पुलिस भी कार्यवाही कर चुकी है । कुर्की के दौरान इनके घर से बर्तन, चूल्हा, चारपाई, बक्सा, कुर्सी, पंखा, आलमारी समेत अन्य समान पुलिस ने कुर्क कर लिया इस कार्यवाही के दौरान ग्रांम प्रधान संतोष सहित आरोपियों के णर की महिलाएं मौजूद थी ।