the jharokha news

Ghazipur News: हार्टमन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य फिलिक्स राज गिरफ्तार

हार्टमन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य फिलिक्स राज गिरफ्तार

छात्रा निक्की यादव ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी थी जान प्रधानाचार्य फिलिक्स राज पर प्रताड़ित करने का लगा था आरोप

रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) सोमवार को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने हार्टमन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य फिलिक्स राज को गिरफ्तार कर लिया । फिलिक्स राज बहुत दिनों से पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे थे । आखिर कार करीमुद्दीनपुर पुलिस ने फिलिक्स राज के साथ लुकाछिपी का खेल खत्म करते हुए मुहम्मदाबाद से गिरफ्तार किया है । फिलिक्स राज के उपर कालेज की छात्रा निक्की यादव को प्रताड़ित करने का आरोप है । निक्की यादव ने स्कूल में ही विषाक्त पदार्थ निगल लिया था ।

जिससे उसकी मौत है गई थी । इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हार्टमन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य फिलिक्स राज मुहम्मदाबाद में मौजूद है । उन्होंने बताया की सूचना मिलते ही मै अपने टीम के साथ मुहम्मदाबाद के लिए रवाना हो गया । मुखबिर द्वारा बताए हुए उक्त स्थान पहुंच फिलिक्स राज को गिरफ्तार कर लिया गया । उन्होंने बताया की.फिलिक्स राज की कई दिनों से तलाश की जा रही थी । उन्होंने बताया की मृतक छात्रा निक्की यादव के परिजनों द्वारा फादर फिलिक्स राज के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । जिसके आधार पर फिलिक्स राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

  हत्या व लुट का आरोपी राम अवध उर्फ शेरु गिरफ्तार

बतादें की कुछ दिन पहले हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर की दसवीं की छात्रा निक्की यादव ने स्कूल में ही विषाक्त पदार्थ खा लिया था । जिससे उसकी अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी । तब निक्की के परिजनों ने हार्टमन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य फिलिक्स राज के उपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था । निक्की के पिता ने बताया था की फिलिक्स राज सांस्कृतिक कार्यक्रम के आड़ में छात्राओं के साथ डांस करते थे । जिसका निक्की यादव ने विरोध किया था । तब से फिलिक्स राज निक्की को प्रताड़ित करता था । मृतक निक्की यादव की बहन ने मिडिया को बताया था की दीदी को फिलिक्स राज स्कूल से बाहर कर देते थे तो कभी स्कूल आने से ही मना कर देते थे ।

  उप जिला अधिकारी कासिमाबाद के निर्देश पर गांव में लगी आग से बचाव के तरीके समझाने हेतु लोगों को एकत्रित कर लेखपाल ने किया कोविड-19 (COVID-19) नियमों का उल्लंघन

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार फिलिक्स राज का स्कूल में कोई पोस्ट नहीं था । फिलिक्स राज का स्कूल में इतना धाक था की वो प्रिंसिपल के कुर्सी पर बैठता था । वहीं ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र के मशहूर स्कूलों में शुमार हार्टमन इंटर कालेज में घटिया इंशान आया कहा से जबकि उसका स्कूल से दुर दुर तक कोई लेना देना नहीं है। फिलिक्स राज को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव , उपनिरीक्षक श्रीकांत यादव, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, कां आशिर्वाद कुमार व कां संदीप कुमार शामिल थे।








Read Previous

Ghazipur News: बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन

Read Next

गर्मी के मौसम में कितना कारगर है पुदीने Mint का प्रयोग