the jharokha news

Ghazipur News: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में विकास खण्डों की हुई समीक्षा बैठक,बाराचवर ब्लाक सबसे निचले 89रैंक पर

रजनीश कुमार मिश्र : Ghazipur गुरुवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के अध्यक्षता में जनपद के.सभी विकास खण्डों की बैठक राइफल क्लब के सभागार में देर शाम तक चलती रही। बैठक में आर्यका अखौरी राज्य सरकार द्वारा गाजीपुर जनपद के छः आकांक्षात्मक विकास खण्डों जिसमें रेवतीपुर,सादात, देवकली, विरनों , बाराचवर,मरदह का चयन राज्य के राज्य के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रुप में किया गया है । जिसमें कराये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कम प्रगति करने वाले विकास खण्डों पर नाराजगी जाहिर करते हुए 17 विभागों के लक्षित इंडिकेटर्स पर सत प्रतिशत कार्य करने के लिए निर्देशित किया ।

  Ghazipur News: हास्पिटल के पीछे सीवान में मिला मांटा निवासी व्यक्ति का शव

इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका. अखौरी ने कहा की प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डों में सादात ब्लाक 17 रैंक, विरनों 25, देवकली 36, रेवतीपुर 59, मरदह 69 व बाराचवर सबसे निचले क्रम 89 वें रैंक पर है। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों में स्वास्थ्य, कुपोषण, जल संसाधन, शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, कृषि, आधारभूत अवसंरचना सहित कई ऐसे मानक हैं जिन पर व्यापक स्तर पर काम किये जाने की आवश्यकता है। उन्होने मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, कौशल विकास सहित विभिन्न पैरामीटर्स पर व्यापक कार्य कराते हुए प्रदेश मे चयनित आकाक्षांत्मक विकास खण्डों में टॉप छः में स्थान बनाने की बात कही ।

  अगर आप के गांव का प्रधान सरकारी फंड में कर रहा है घपला तो इस तरह करें शिकायत

उन्होंने समस्त अधिकारियों को शासन की नीति के अनुरूप आकांक्षात्कम विकास खण्डों में विकास कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि ये कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता का विषय है। आकांक्षात्मक ब्लॉक को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्यवाई तय है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।








Read Previous

Ballia news : छठ पूजा के दिन मचा कोहराम, घाट पर डूबने से दो लोगों की मौत

Read Next

Ghazipur News: आठ सौ ग्रांम गाजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार