the jharokha news

Ghazipur News: चार नाबालिग समेत दुष्कर्म के पांच आरोपियों को सैदपुर पुलिस ने पकड़ा

नाबालिग आरोपी विरेंद्र ने बताया की 20 हजार के लिए लड़की को अपने तीन दोस्तों को सौंपा था
Ghazipur News:
रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) मंगलवार को गाजीपुर जनपद की सैदपुर पुलिस नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया की कोतवाली सैदपुर अंतर्गत रस्तीपुर गांव में तीन मार्च को.एक मकान का निर्माण कराया जा रहा था । उसी में काम कर रहे एक मजदूर बीमार पड़ गया । जिसके स्थान उसी का नाबालिग बेटा परिवर्तित नाम वीरेंद्र काम करने आया था ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की मकानमालिक के नाबालिग बेटी को वीरेंद्र बहला फुसलाकर कर पांच मार्च को अपने नाबालिग दोस्त विजय कुमार के साथ मिलकर नाबालिग युवती को कोचिंग जाते समय वाराणसी घुमाने के नाम पर अपने मोटरसाइकिल पर बैठकर वाराणसी के चौबेपुर ले गये जहां अपने तीन दोस्तों शैलेश कुमार नाबालिग नाबालिग शिवांश को सौंप दिया मामले का खुलासा करते हुए बताया की सभी आरोपियों मिलकर युवती को गेंहू के खेत में जबर्दस्ती ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । पुलिस ने बताया की नाबालिग युवती आरोपियों ने सारा दिन वाराणसी घूमाया पकड़े जाने के डर से नाबालिग को पुल से गंगा नंदी में फेंक दिया ।

  कोरोना प्रोटोकॉल के तहत, बगैर मास्क के नामांकन करने पहुंचे,प्रत्याशी का कटा चालान

संयोग बस उस समय गंगा में मल्लाह मछली पकड़ रहे थे । जो युवती को बचाकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग युवती को ट्रांमा सेंटर लेकर भेजा गया । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया की लोक लज्जा के कारण इस घटना के संबंध परिजन बिलम्ब से बारह मार्च को मुकदमा पंजीकृत कराया । जिसके आधार पर सैदपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । जहां आज मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने माहपुर नहर से सभी आरोपियों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया ।

  तांत्रिक ने अपने ही दोस्त की बेटी का छह माह तक लूटता रहा आबरू

पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुछताछ के दौरान आरोपी वीरेंद्र ने बताया की मोबाईल खरिदने के लिए बीस हजार की जरूरत थी । जीसके लालच में युवती को अपने दोस्तों को सौंपा था। पुलिस ने बताया की सभी के उपर उचित कार्यवाही करते हुए चार नाबालिगों व एक बालिग आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सूधार कारागार व एक आरोपी को जेल भेजा जायेगा ।








Read Previous

क्यों दी जाती है नारायणबलि

Read Next

ghazipur news: बाराचवर उपकेंद्र के कर्मचारियों की मनमानी के वजह से सपलाई बाधित