the jharokha news

Ghazipur News: जहूराबाद चट्टी पर ट्रक की चपेट में आने से कुथौरा गांव निवासी व्यक्ति की दर्दनाक मौत

Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर । बुधवार को बरेसर थाने क्षेत्र के जहूराबाद चट्टी स्थित टावर के सामने ट्रक की चपेट में आने से कुथौरा गांव निवासी (60) वर्षीय रामबचन तिवारी की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना के मुताबिक बरेसर थाने क्षेत्र के कुथौरा गांव निवासी रामबचन तिवारी शाम करीब तीन बजे के आसपास अलावलपुर बरेसर मार्ग स्थित जहूराबाद चट्टी पर टावर के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ा कर रहे थे । तत्पश्चात उनके बगल से अलावलपुर की तरफ से ट्रक गुजर रहा था ।

  खूनी महुआ ने ली दो लोगों की जान, सपने हुए चकनाचूर

जैसे ही ट्रक का अगला हिस्सा गुजरा तो मोटरसाइकिल खड़ा कर रहे रामबचन तिवारी ट्रक के बीच में जा गिरे जब तक ट्रक चालक कुछ करता तब तक ट्रक रामबचन को रौदते हुए आगे निकल गया । जिससे की रामबचन तिवारी की दर्दनाक मौत हो गई । दुर्घटना इतना भयावह था की देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गये । वहीं ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना में रामबचन तिवारी के शव को फावड़े से एकत्रित किया गया ।

  Ghazipur News: गाजीपुर को मिला नया थाना रामपुर मांझा आईजी एडीजी ने किया उद्घाटन

घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये । वहीं ग्रामीणों ने अलावलपुर बरेसर मार्ग को जाम कर दिया, जाम की सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई । जहां बरेसर थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त करया । इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की ट्रक को कब्जे में ले आगे की कार्यवाही की जा रही है ।








Read Previous

Ghazipur News : शिक्षा व्यवस्था मे एक दिन सभी लोगों को परीक्षा से गुजरना पढ़ता है : यशवन्त सिंह

Read Next

UP News : मुख्तार अंसारी की बहू निखत के बाद अब नियाज उगलेगा सच, पुलिस को शक कहीं दाऊद से संबंध तो नहीं