
Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विद्यालयों व अन्य प्रतिष्ठानों से तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक अंतर्गत किसान इंटर कालेज जवाहर नगर बड़गंइंया इंटर कालेज बरेजी के छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाल लोगों को जागरूक किया।
तिरंगा यात्रा कालेजों से निकल लाला की बारी , बाराचवर चट्टी होते हुए पुनः कालेज परिसर में आकर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान कालेज प्रबंधक सुधीर सिंह ने बच्चों को तिरंगा का मान सम्मान रखने के लिए संकल्प दिलाया। सुधीर सिंह ने बच्चों से कहा की आप लोग दुसरो को जागरूक करे ताकि तिरंगा यात्रा अभियान सफल हो । आप लोग लोगों से अपील करे की तिरंगा अपने घरो पर अवश्य लागाये। तिरंगा यात्रा में कांस्टेबल प्रेमनारायण, कालेज प्रबंधक सुधीर सिंह, कां नरसिंह कुमार, कां अनील कुमार, हेडकांस्टेबल राजेश कुमार समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।