
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपर) रविवार को रेवतीपुर थाने क्षेत्र उतरौली के पास बाढ़ के पानी में नहाते समय दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गोताखोरों को पानी में उतारा काफी खोजबीन के बाद शवों को बरामद किया गया। सूचना के मुताबिक रेवतीपुर थाने क्षेत्र के त्रिलोकपुर निवासी राकेश पुत्र विजय राम व विकास कुमार पुत्र गुप्त राम उतरौली पुलिया से छलांग लगा पानी में नहा रहे थे। तभी अचानक दोनों गहरे पानी में चले गये जिसके वजह से दोनों की मौत हो गई। दोनों की मृत्यु की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। इस घटना के तुरंत बाद ग्रामीण व परिजन घटना स्थल पहुंच गये।
पानी में डूबने की सूचना मिलते ही सेवराई एसडीएम भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली । वहीं पुलिस प्रशासन गोताखोरों को पानी में उतार किशोरों के शवों को खोजने का प्रयास शुरू करा दिया।काफी प्रयास के बाद पहले विकास और बाद में राकेश का शव बरामद हुआ। शव पर नजर पड़ते ही परिवार के लोग दहाड़े मारकर चीख-पुकार करने लगे। लोगों द्वारा लाख सांत्वना देने के बाद भी परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत चौधरी ने बताया कि दोनों शवों को बरामद करते हुए कब्जे में ले लिया गया है।