
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर । 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तरह तरह.के कार्यक्रम कर लोगों व स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। व देश की शान तिरंगा की मान सम्मान के बारे में जानकारी दी जा रही है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने जनपद के सभी थानों व चौकियों पर क्षेत्र के लोगों व स्कूली बच्चों को आन माइक आजादी के अमृत महोत्सव के लिए जागरूक किया।
इस दौरान बरेसर, बाराचवर पुलिस चौकी करीमुद्दीनपुर आदि थानों व चौकियों पर क्षेत्र के काफी संख्या में संभ्रांत लोग व बच्चे शामिल रहे है। लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव आप लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा जरूर लगाएं व लोगों को जागरूक करे। उन्होंने कहा की देश के तिरंगा हमारी आन बान व शान है। इस तिरंगे का सम्मान करे । पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे माइक पर ही देश भक्ति गीत गा कर लोगों का उत्साहवर्धन किया।