
Ghazipur News: गाजीपुर / सैदपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र हमीद नगर के पास गुरुवार को दोपहर को 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण अज्ञात बदमाशों द्वारा करने की कोशिश नाकाम रही ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 4 के रहने वाले मोहम्मद इसरार की पुत्री आफरीन घर का सामान लेने के लिए हरि चौराहे पर निकली थी। तभी विजय शंकर पाठक के मकान के पास के गली में दो नकाबपोश लड़के आए और उसका मुंह दबा कर उसको अगवा करने का प्रयास किया लड़की ने अपनी मां से रोते हुए बताया कि 2 लड़के हमें जबरदस्ती मुंह बंद कर के ले जाने का प्रयास किए लेकिन मैं दांत काट कर वहां से भाग निकली लड़की के पिता ने सैदपुर थाना कोतवाली में लिखित अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।