the jharokha news

ghazipur news: बाराचवर के युवाओं ने निकाला तिरंगा यात्रा

ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। आजादी के 75 वर्ष पुरे होने पर पुरे देश में अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। बड़े अधिकारी से लेकर छोटे अधिकारी, स्कूल कालेज व ग्रामीण अंचलों तक सभी लोग इस अभियान में जोर शोर से भाग ले रहे है। इसी के तहत सोमवार 15 अगस्त को बाराचवर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय से तिरंगा यात्रा निकाला जिसकी अगुवाई मनीष सिंह विक्कू, अश्विन सिंह, आनन्द सिंह व अंजनी कुशवाहा ने किया। बाराचवर से निकल रहे तिरंगा यात्रा को ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।

  ghazipur, बाराचवर को चाहिए जवाब! पंचायत चुनाव के 65 साल, गांव में खेल स्टेडियम तक नहीं

तिरंगा यात्रा बाराचवर से निकल शहीद भगत सिंह पार्क जाकर समाप्त हो गया । तिरंगा यात्रा के दौरान युवाओं का जोश देखते बनता था। भारत माता की जय हिन्दुस्तान जिंदाबाद के गगनभेदी जैसे देशभक्ति नारे लगा रहे थे। वहीं देशभक्ति डीजे की धुनों पर युवा थिरक भी रहे थे। तिरंगा यात्रा में मनीष सिंह बिक्कू, अश्वनी सिंह भोलू, आनंद सिंह,अंजनी कुशवाहा, सनी सिंह,अभिषेक सिंह गोलू,अभिषेक गुप्ता,निखिल सिं,सुमित सिंह,उपेंद्र पांडेय,नवीन सिंह,कार्तिकेय सिंह सेंगर, सत्य प्रकाश पांडे, अंकित सिंह, संस्कार सिंह, राहुल सिंह,अरमान अंसारी, सुधांशु शेखर सिंह, सतीश (मोदी):,अभिषेक गुप्ता,सुधांशु खरवार, अजीत सिंह,अजय यादव, अंकित खरवार, सिंटू प्रजापती, मंजीत पांडेय, हिमांशु सिंह,आशु सिंह, निखिल पांडेय, अंकित गुप्ता, कांस्टेबल प्रेम नारायण आदि लोग मौजूद थे।








Read Previous

Ghazipur News: तहसील मुख्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Read Next

Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर पुलिस ने अबैध असलहे के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार