
आरोपी
Ghazipur News : हे राम ! प्रधान जी और ऐसा घिनौना काम। जिसने प्रधान जी की काली करतूतों को सुना शायद सबने यही कहा। कहने को यह गांव के निवार्चित ग्राम प्रधान हैं, लेकिन इनकी इस घिनौनी हरकतों को जान कर हर कोई हैरान है। प्रधानजी पर अपने ही गांव की एक पांच साल की बच्ची से अश्लील हरकते करने का आरोप लगा है और फिलहाल प्रधान जी पुलिस की कस्टडी में है। यह मामला गाजीपुर Gazipr जिले के एक गांव का बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान धनाढ़ी ग्राम के रहने पप्पू सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बच्ची के दादा ने दिलदारनगर पुलिस को लिखित शिकायत दे कर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में दिलदारनगर के थाना प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना दिलदारनगर पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के दादा ने बताया कि उन्हीं के गांव के प्रधान ने उनकी पांच साल की पोती को टाफी और रुपये देने का लालच दे कर पंचायत भवन में ले गया और वहां पर उसके साथ अश्लील हरकतें की और छेड़छाड़ की। बताया जा रहा है आरोप प्रधान पहले भाजपा शक्तिसंयोजक शाखा का अध्यक्ष था।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जमानिया वियज आनंद शाही ने बताया कि बच्ची के दादा की शिकायत पर धनाढ़ी ग्राम प्रधान पप्पू सिंह के विरुद्ध विविन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पप्पू सिंह से पूछताछ की जा रही है।