the jharokha news

दुष्कर्म से बचने के लिए स्कूल की छत से लड़की ने लगाई छलांग

UP News: Postmaster gang-raped BA student on the pretext of job

प्रतिकात्मक फोटो : साभार इंटरनेट मीडिया

ओडिसा के क्योंझर के कलिंगा नगर में दुष्कर्म से बचने के लिए एक छात्रा ने स्कूल की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले के अनुसार क्योंझर कलिंगा नगर में रविवार को भारी बरसात हो रही थी। इस दौरान अपनी बहन के क्योंझर स्थित घर जा रहीं लड़की अपने भाई के साथ बस से उतरी। इस दौरान भी भारी बारिश हो रही थी।

वहां मौजूद कुछ लोगों ने इन दोनों भाई बहन को वहां पास के स्कूल में बारिश थमने तक ठहर जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बारिश थम जाए तब वह चले जाएं। लोगों की बात दोनो भाई बहन मान गए और स्कूल में ठहर गए, लेकिन बारिश थमी नहीं।
बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद पांच लोग वापस स्कूल लौट आए। इन आरोपितों ने पहले लड़की के भाई को मारपीट कर वहां से भगा दिया। इसके बाद लड़की से दुष्कर्म की कोशिश की। पुलिस के अनुसार दुष्कर्म से बचने के लिए लड़की स्कूल की छत की ओर भागी और छत से नीचे कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कलिंगा नगर पुलिस के मुताबिक लड़की के भाई के बयान पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

  घर में घुस कर महिला पर जानलेवा हमला, आरोपी पकड़ से दूर







Read Previous

Nupur Sharma : नूपुर शर्मा की हत्या करने 11 इंच लंबा चाकू लेकर पाकिस्तान से आया रिजवान, BSF ने राजस्थान बार्डर पर पकड़ा

Read Next

Ghazipur news : सैदपुर में चलती बस में लगी आग, जान बचाने के लिए कोई खिड़की से कूदा तो कोई दरवाजे से