the jharokha news

छात्राओं से कर रहे थे छेड़खानी, बीच सड़क पर मनचलनों की जमकर हुई पिटाई

छात्राओं से कर रहे थे छेड़खानी, बीच सड़क पर मनचलनों की जमकर हुई पिटाई

प्रतिकात्मक फोटो । स्रोत : सोशल साइट

इटावा । भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत भरथना बकेबर मार्ग स्थित ग्राम मोढ़ी में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे राहगीर और कुछ ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार दोनों मनचले युवकों को पकड़ कर पहले जम कर धुनाई की, इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस को बुलाकर उन्हें उनके हवाले कर दिया।

घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मोढ़ी और ग्राम रामपुरा व ग्राम लालपुरा मौजा कुतुबपुर की तीन नावालिग छात्राएं मोढ़ी स्थित जन सहयोगी इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्राएं है। बुधवार को रोज की तरह तीनों छात्राएं कालेज की छुट्टी होने पर दोपहर करीब एक बजे भरथना-बकेबर मार्ग से अपने घर जा रहीं थीं। इसी बीच ग्राम कुँअरा के बाइक सवार दो मनचले तीनों छात्राओं का पीछा करते हुए ग्राम मोढ़ी तक चले आये और रास्ते भर बाइक सबार दोनों मनचले मजनू छात्राओं से छीटाकशी अश्लिता और छेड़छाड़ करते रहे।

  UP News : मुख्तार अंसारी की बहू निखत के बाद अब नियाज उगलेगा सच, पुलिस को शक कहीं दाऊद से संबंध तो नहीं

जैसे ही छात्राएं ग्राम मोढ़ी स्थित पीडीएस पब्लिक स्कूल के निकट पहुँची इसी बीच छात्राओं ने राहचलते व ग्रामीणों को घटना से स्वगत करा दिया जिसपर राहगीरों व ग्रामीणों ने मनचले दोनों मजनुओं को पहले पकड़ लिया फिर दौड़ा दौड़ा कर पीटा बाद में कोतवाली फोन कर बाइक सबार दोनो मनचले मजनुओं को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।








Read Previous

Ghazipur News: मोहम्मदाबाद गोवंश लदे पिकअप के साथ तस्कर गिरफ्तार

Read Next

Kanpur News: आकाशीय बिजली गिरने से मचा कोहराम, युवक झुलसा