
Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत बरेसर पुलिस ने मंगलवार को एक अभियुक्त को अबैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में बरेसर थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की मंगलवार करीब 5:30 बजे के आस पास हमें मुखबिर से सूचना मिली की मलिकपुरा हाईवे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अबैध तमंचे के साथ मौजूद है व कहीं भागने के फिराक में है ।
थानाध्यक्ष ने बताया की सूचना मिलते ही मै अपने टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए उक्त स्थान पर पहुंचा जहां एक व्यक्ति हमारी टीम को देखते ही भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया जहां तलाशी के दौरान पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ । थानाध्यक्ष ने बताया की पकड़े गये अभियुक्त मुमताज पुत्र इद्रीस निवासी सुरवत थाना कासिमाबाद के उपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया । अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल अभयधर दुबे, कांस्टेबल अतुल कुमार व कांस्टेबल चालक सुधीर कुमार शुक्ला शामिल रहे।